Advertisement
05 May 2021

महंगाई: चुनाव खत्म होते ही बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 100 के पार

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में बुधवार को 19 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.74 रुपए और डीजल 81.12 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पर हो गई हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। आने वाले दिनों में भी इनके बढ़ते दामों से राहत की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए की बढ़ोतरी इजाफा हो सकती है।

शहर................पेट्रोल..........डीजल
श्रीगंगानगर......101.61..... 93.74
अनूपनगर..........101.33.......91.76
भोपाल............98.75..........89.38
मुंबई................97.12..........88.19
दिल्ली................90.74.........81.12

Advertisement

बता दें कि इस साल में पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, वहीं मई में आज दूसरी बार कीमतें बढ़ी हैं। जबकि मार्च महीने में तीन बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतिम बार 27 फरवरी को वृध्दि की गई थी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल, डीजल, तेल के दाम, महंगाई, ऑइल प्राइज, petrol, petrol price
OUTLOOK 05 May, 2021
Advertisement