Advertisement
01 November 2021

दिवाली से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा

दिवाली से पहले एलपीजी गैस की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 265 रुपये की आज भारी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि यह वृद्धि कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इस इजाफे के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2000 रुपये को क्रॉस कर गया है। इससे पहले इसका दाम 1733 रुपये का था। जबकि मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। वहीं चेन्नई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर अब 2133 रुपये में मिलेगा।

यदि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई इजाफा नहीं किया गया है। हालांकि कच्चे तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1000 रुपये के पार चली जाएगी।

Advertisement

दिल्ली में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर के लिए 899.50 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें 6 अक्टूबर को इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। जबकि, 1 अक्टूबर को सिर्फ 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है।


गौरतलब है कि दिल्ली में इस वर्ष जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये कर दी गई। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो वहीं 18 अगस्त को दामों में 25 रुपये की वृध्दि कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ाया गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा किया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महंगाई, कॉमर्शि‍यल एलपीजी सिलेंडर, एलपीजी कीमतें, inflation, commercial lpg cylinder, lpg prices
OUTLOOK 01 November, 2021
Advertisement