Advertisement
14 October 2021

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमतें

दो दिनों के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे पहले बुधवार और मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर रही थी।

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल की कीमत 93.54 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 110.75 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल के दाम 101.40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। यदि पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.04 प्रति लीटर जबकि डीजल100.07 प्रति लीटर बिक रहा है।


कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.43 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.10 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर की दर से लोगों को मिल रहा है। चंडीगढ़ की बात जड़ें तो यहां पेट्रोल 100.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 93.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Advertisement


यहां देखें कीमतें


दिल्ली: पेट्रोल –₹104.79 प्रति लीटर; डीजल - ₹93.54 प्रति लीटर


मुंबई: पेट्रोल – ₹110.75 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.40 प्रति लीटर


कोलकाता: पेट्रोल – ₹105.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.63 प्रति लीटर


चेन्नई: पेट्रोल –102.10 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹97.93 प्रति लीटर


बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹108.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर


भोपाल: पेट्रोल – ₹117.52 प्रति लीटर; डीजल – ₹113.37 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹108.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.07 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल-101.81 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 93.96 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.34 रुपये प्रति लीटर


ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम

आप एक एसएमएस के माध्यम से अपने फोन पर ही पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के अंतर्गत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा। आपका मैसेज कुछ इस प्रकार का होगा RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीजल कोड। अपने क्षेत्र का आरएसपी कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल-डीजल, Petrol Diesel Price Hike, Petrol and diesel prices increased
OUTLOOK 14 October, 2021
Advertisement