Advertisement
10 September 2020

अभिनेता परेश रावल को एनएसडीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल को देश के प्रमुख रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का गुरुवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह पद 2017 से रिक्त था।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रख्यात कलाकार परेश रावल को राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’’

सिनेमा और रंगमंच दोनों में कई वर्षों का अनुभव रखने वाले रावल (65) ने ‘पीटीआई’ को बताया कि वह इस कार्य को करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं।’’

Advertisement

संस्कृति मंत्रालय के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद रावल को चार वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। अभिनेता को ‘‘हेराफेरी’’, ‘‘अतिथि तुम कब जाओगे’’ और ‘‘ओएमजी-ओह माई गोड’’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: परेश रावल, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, एनएसडी, का एनएसडी अध्यक्ष, Paresh Rawal, new chief of NSD, National School of Drama
OUTLOOK 10 September, 2020
Advertisement