Advertisement
10 January 2021

ओवैसी को ममता ने पढ़ाया पाठ, दीदी खत्म करना चाहती हैं ये डर

पश्चिम बंगाल विधासनसभा चुनाव होने में भले ही काफी वक्त बचा है मगर सूबे में सियासी दलों के बीच खींचतान लंबे समय से जारी है। अब मुस्लिम मतों पर नजर रखते हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा करने वाले असदुद्दीन ओवैसी को ममता बनर्जी ने बड़ा झटका दिया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यवाहक अध्यक्ष एसके अब्दुल कलाम ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उनके साथ पार्टी के कई और सदस्यों के साथ वह टीएमसी मे शामिल हो गए हैं।

हिंदुस्तान के अनुसार, टीएमसी में शामिल होने के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में कलाम ने कहा कि कई सालों से पश्चिम बंगाल में शंति का वातावरण है और विद्वेष के माहौल को दूर रखने के लिए उन्होंने टीएमसी का रुख किया है। उन्होंने कहा, ''हमने देखा है कि पश्चिम बंगाल शांति का स्थान हुआ करता था। मगर कुछ समय से विद्वेष का माहौल हो गया है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। इसीलिए मैंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।''

कलाम ने कहा कि एआईएमआईएम को अतीत में पश्चिम बंगाल की सियासत में प्रवेश करने का प्रयास करना चाहिए था और इस समय राजनीति में आने की कोशिश करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, ''इससे बेवजह में वोट कटेंगे, जिसकी जरा भी आवश्यकता नहीं है।''

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले साल नवंबर में एआईएमआईएम नेता अनवर पाशा अपने सहयोगियों के साथ तृणमूल में शामिल हुए थे। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले रविवार को राज्य की यात्रा की थी और पार्टी नेताओं से बातचीत की थी। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों पर कामयाबी दर्ज करने के बाद ओवैसी ने बंगाल में भी चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटों पर अच्छी पकड़ रखने वाली टीएमसी के वोटों में अगर ओवैसी सेंध लगाते हैं तो ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्वयं ममता बनर्जी अपना यह डर जाहिर कर चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), एसके अब्दुल कलाम, तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM), SK Abdul Kalam, Trinamool Congress, TMC, West Bengal, Mamta Banerjee, Asadud
OUTLOOK 10 January, 2021
Advertisement