Advertisement
11 February 2019

आईपीएल: गुलाबी रंग में डूबी नजर आएगी राजस्थान रॉयल्स की टीम

TWITTER

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कीे टीम राजस्थान रॉयल्स इस साल से गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम 2009 में हुए आईपीएल के पहले सीजन की चैम्पियन भी रही थी। तब से लेकर अब तक टीम ने 9 सीजन में शिरकत की। प्रतिबंध के कारण वह दो सीजन में नहीं खेल पाई।

पहले नीले रंग की जर्सी पहनकर खेलती थी टीम

इस दौरान रॉयल्स लगातार नीले रंग की जर्सी पहनकर खेले हैं। कभी-कभी टीम ने हरे रंग की जर्सी भी पहनी। अभ्यास सत्र के दौरान टीम गुलाबी रंग की जर्सी पहनती थी। अब इसी रंग की जर्सी में मैच भी खेले जाएंगे।

Advertisement

मेंटर वॉर्न और कप्तान रहाणे ने नई जर्सी को लेकर ऐलान किया

रविवार को टीम के मेंटर शेन वॉर्न और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नई जर्सी लॉन्च की। रहाणे ने कहा, ‘पिछले सीजन में हमने एक मैच में कैंसर के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए गुलाबी रंग की जर्सी पहनी थी। टीम के फैन्स ने इस जर्सी को काफी पसंद किया था।’

पिंक सिटी के नाम के आधार पर जर्सी का रंग

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की राजधानी जयपुर को भी पिंक सिटी के ही नाम से जाना जाता है, इसीलिए हमने सोचा कि टीम की जर्सी का रंग गुलाबी ही कर देना चाहिए।’ इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन इस साल 23 मार्च से शुरू होना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IPL 2019, rajasthan royals, pink jersey
OUTLOOK 11 February, 2019
Advertisement