Advertisement
28 May 2021

'शाकाहारी सुशील कुमार किसी को मार नहीं सकता', कौन है अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर जिन्होंने किया ये दावा

पहलवान सागर हत्याकांड में फंसे सुशील कुमार पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं उनके कई समर्थक उनके निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं। अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल कुश्ती के स्वर्ण पदक विजेता कृपाशंकर पटेल बिश्नोई, जिन्होंने वर्षों से सुशील के साथ अभ्यास किया है, ने दावा किया कि सुशील किसी को भी मार नहीं सकता ।

कृपाशंकर ने गुरूवार को जारी एक बयान में दावा किया,''मैं जानता हूं वह शाकाहारी पहलवान जीव हत्या के खिलाफ था, वह इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता ।''

उन्होंने आगे कहा, "मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता कि सुशील किसी के प्रति हत्या की मंशा रखता हो । मैंने सुशील के साथ अलग-अलग शिविरों में लंबे समय तक प्रशिक्षण लिया है और मै कह सकता हूं कि वह किसी की हत्या नहीं कर सकता। शायद यह एक दुर्घटना है। कानून को अपना काम करना चाहिए और पीड़ित युवा पहलवान व उसके माता-पिता जिन्होंने अपने युवा बेटे को खो दिया है उनको न्याय मिलना चाहिए।''

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सुशील को छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घटना के करीब 20 दिन बाद सुशील कुमार और उसके साथी अजय बक्करवाला को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुशील कुमार, कृपाशंकर पटेल बिश्नोई, Sushil Kumar, Kripa Shankar Patel Bishnoi
OUTLOOK 28 May, 2021
Advertisement