Advertisement
24 June 2021

भारत की कोवैक्सिन को लेकर ब्राजील में रार, जाँच शुरू; जानें- क्यों है पूरा मामला जिससे मच गया घमासान

प्रतीकात्मक तस्वीर

ब्राजील में भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की खरीदने के समझौते  में अनियमितताओं को लेकर जांच शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जांच के दौरान पता चला की स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कोवैक्सीन खरीदने में आंतरिक दबाव को लेकर राष्ट्रपति को अलर्ट किया गया था। इस मामले में ब्राजील के एक सांसद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को खरीदने के लिए दबाव बनाया गया था।

ब्राजील सरकार द्वारा कोरोना से नपटने के मामले की जांच कर रहे एक सीनेट पैनल ने औपचारिक रूप से रसद विभाग के अधिकारी लुइस रिकार्डा मिरांडा को बुधवार को गवाही देने के लिए बुलाया गया।

न्यूज एजेंसी के अनुसार लुइस रिकार्ड निरांडा ने अभियोजकों को बताया कि राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के करीबी सहयोगियों में से एक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पजुएलो के सहयोगी एलेक्स लियाल मारिन्हो ने उन पर वैक्सीन की खरीद को लेकर दबाव बनाया था।

Advertisement

फिलहाल ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एलेक्स लियाल मारिन्हो के विषय में अब तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल्सोनारो के सचिव ओरंग लोरेंजोनी ने कहा कि वैक्सीन की डील में किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया था, यह आरोप जाली दस्तावेजों पर आधारित थे।

बता दें कि भारत बायोटेक ने कहा है कि विदेशी सरकारों के लिए वैक्सीन के दाम 15-20 डॉलर प्रति डोज रखा है। इसी कीमत पर ब्राजील के साथ भी सौदा पक्का किया था। फरवरी में ब्राजील के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद भी भारत बायोटेक ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं भेजी है। इसके लिए कंपनी की मंजूरी और औपचारिक खरीद आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय कंपनी भारत बायोटेक, कोवैक्सिन, राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, ब्राजील, Indian company Bharat Biotech, Covaxin, President Jair Bolsonaro, Brazil
OUTLOOK 24 June, 2021
Advertisement