Advertisement
15 September 2018

खाद्य प्रसंस्करण ने आकर्षित किया भारी निवेश-मंत्री

देश के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र ने पिछले कुछ समय में भारी निवेश आकर्षित किया है। खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अमेरिका ने इस क्षेत्र की मुहिमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

उद्योग संगठन आईएसीसी द्वारा आयोजित 14वें भारत-अमेरिका आर्थिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को वैश्विक मानकों के समतुल्य लाने के भारत के लक्ष्य ने भारी निवेश आकर्षित किया है और अमेरिका ने इस उद्योग की मुहिमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य पाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Advertisement

निरंजन ज्योति ने कहा कि समावेशी वृद्धि की मुहिम ने केवल देश के किसानों के लिये लाभदायक रही है बल्कि इसका अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को भी फायदा हुआ है। देश के किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सभी के लिये आर्थिक समृद्धि सृजित होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Food, processing, attracted, huge, investment, minister
OUTLOOK 15 September, 2018
Advertisement