Advertisement
10 June 2016

कमाल की चित्रकारी, अमृता शेरगिल की पेंटिंग 4.75 करोड़ में बिकी

google

1931 में अमृता ने यह पेंटिंग हंगरी के गांव जेबेगेनी में डेन्यूब नदी के किनारे बिताई गयी गर्मी की छुट्टियों में बनाई थी। एफ. एन. सूजा की एक कृति 1.22 करोड़ रुपये में बिकी। सुबोध गुप्ता की स्टील की एक कलाकृति 1.10 करोड़ रुपये में बिकी। समकालीन भारतीय कलाकारों में सुदर्शन शेट्टी और चिंतन उपाध्याय की रचनाओं की काफी मांग रही। सैफ्रनआर्ट के सीईओ यूगो वीहे ने कहा, हम अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिये लगाई गयी बोली समेत बहुत सक्रिय अंतरराष्ट्रीय बोलियों को देखकर खुश हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमृता शेरगिल, पेंटिंग, करोड़, नीलामी, भारत, ब्रिटेन, amrita sher gil, painting, auction, crore
OUTLOOK 10 June, 2016
Advertisement