Advertisement
10 March 2016

कार्टून में दिखी बाघों की व्यथा

केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली के प्यारे लाल भवन की आर्टीज़न आर्ट गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बाघों पर आए अस्तित्व के संकट और उनकी व्यथा  को 52 कार्टूनों के माध्यम से हरिओम ने अभिव्यक्त किया गया।

हंसते-हंसाते और गुदगुदाते हुए बाघों ने अपनी वेदना ‘अभिव्यक्त’ की। जरूरी है कि पूरा समाज  बाघों की आवाज बने और उन्हें संरक्षित करे। वन्य जीव संरक्षण के प्रति आम लोगों जागरुक करने का यह अभिनव प्रयास था। समापन अवसर पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर भी उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hariom tiwari, tigers, cartoon exhibition, हरिओम तिवारी, बाघ, कार्टून प्रदर्शनी
OUTLOOK 10 March, 2016
Advertisement