Advertisement
23 June 2015

कला विद्यार्थियों की ‘खोज’

देश भर  से पांच युवा होनहार कला छात्रों को 12वें रेसीडेंसी कार्यक्रम के लिए चुना गया है। सामूहिक कार्यक्रम ‘खोज’ के तहत इन छात्रों का चयन हुआ है। कला और डिजाइन छात्रों के लिए यह मौका कला की जानकारी के आदान-प्रदान और बातचीत का होता है।

वार्षिक पीयर्स  रेसीडेंसी  के  माध्यम  से  खोज अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट एसोसिएशन  देश  में  कला  एवं  डिजाइन संस्थानों  से  हाल  ही में स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को आगे का मार्ग दिखाता है। जो पांच कला छात्र चुने गए हैं उनमें दिग्बिजयी खटुआ, कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली, फैजा हसन सरोजनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट एंड कम्युनिकेशन, हैदराबाद, मिथुन दास, कला भवन, शांति निकेतन, शैलेश बी आर, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा  और  उत्सा हजारिका, कैम्बरिज  विश्वविद्यालय  शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत क्रिटिक इन रेसीडेंस  मारियो डिसूजा हैं। इन छात्रों के चित्रों की  प्रदर्शनी खोज  स्टूडियो  में 25-28 जून तक चलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 12th residency programme, khoj, young artist, 12वां रेसीडेंसी कार्यक्रम, खोज, युवा कलाकार
OUTLOOK 23 June, 2015
Advertisement