Advertisement
30 October 2015

हिंदू कॉलेज में जीवंत हुए प्रेमचंद

लेखक और संस्कृतिकर्मी विकास नारायण राय के इन शब्दों के साथ हिंदू कॉलेज में हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग' द्वारा प्रेमचंद की दो प्रसिद्ध कहानियों 'कफ़न' और 'सद्गति' का मंचन किया गया। राय ने कहा, देश की युवा पीढ़ी प्रेमचंद से निकटता महसूस करती है और उन्हें प्रासंगिक समझती है यह बड़ी बात है। इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो अनूप बेनीवाल ने कहा कि प्रेमचंद का लेखन हमारे देश और समाज का भूतकाल ही नहीं बताता बल्कि वर्तमान का भी चित्रण कर रहा है।

प्रो बेनीवाल ने कहा कि सभी को मिलकर कोशिश करनी चाहिए कि प्रेमचंद द्वारा चित्रित सामाजिक समस्याएं भविष्य के भारत में न हों। इससे पहले 'अभिरंग' के युवा अभिनेताओं ने इन दोनों कहानियों का प्रभावशाली मंचन किया जिसमें घीसू और माधव की भूमिकाएं पीयूष और आदर्श मिश्रा ने निभाई। सद्गति में दुखी का अभिनय रजत और पंडित का अभिनय आदर्श ने किया। दोनों नाटकों में तनूजा, अतुल, महेंद्र, अनुपमा, आकांक्षा, अनुपम, नीरज, ऋषिका, आशुतोष और पिंकी ने अभिनय किया।

सूत्रधार के रूप में शिवानी, स्नेहदीप और पूजा ने नाटक को गति दी। नाटक के निर्देशक युवा रंगकर्मी और एमए के विद्यार्थी कपिल कुमार ने सभी पात्रों का अभिनय कर रहे विद्यार्थियों का परिचय दिया और इन कहानियों को मंचन के लिए चुनने की प्रेरणा बताई। मंच सज्जा नीरज, ज्योति और  गार्गी की थी। हिंदू कॉलेज के खचाखच भरे सभागार में कॉलेज के अलावा अनेक अन्य संस्थानों से भी दशईक आए थे। आयोजन में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रो. आशुतोष मोहन, रंगकर्मी अनूप त्रिवेदी, जाकिर हुसैन कॉलेज के नवीन रमण, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विजया सती, डॉ  रामेश्वर राय, डॉ  अभय रंजन, डॉ विमलेन्दु तीर्थंकर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। आभार प्रदर्शित करते हुए अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने कहा कि जिस समाज में धर्मसत्ता और सामंती संस्कार गहराई से मौजूद हों वहां प्रेमचंद की कहानियां और भी जरूरी हो जाती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hindu college, abhirang, prembhand, sadgati, kafan, हिंदू कॉलेज, अभिरंग, प्रेमचंद, सद्गति, कफन
OUTLOOK 30 October, 2015
Advertisement