Advertisement
23 February 2017

श्रीधरणी गैलरी में ‘10 आर्टिस्ट’ प्रदर्शनी 24 से

Art heritage

     संस्‍था की सूचनानुसार प्रदर्शनी का उद्घाटन कल सायं 6 बजे होगा। आयोजकों का कहना है कि जो चित्रकला प्रेमी या समीक्षक ‘भारतीय कला मेला 2017’ में आर्ट हेरिटेज की प्रस्तुतियों के साक्षात्कार से वंचित रह गए हैं उनके के लिए यह बहुत ही मुफीद मौका होगा। उनका कहना है कि यहां दर्शकों को और विस्तार देखने को मिलेगा।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शनी आगामी 15 मार्च तक नव चित्रकारों और कला प्रेमियों के लिए प्रतिदिन खुली रहेगी। दस चित्रकार शीर्षक इस प्रदर्शनी में जिन दस प्रख्यात चित्रकारों के चित्र देखने को मिलेंगे उनके नाम है- जय झरोटिया, अनुपम सूद, शिवलाल सरोहा, सुनंदा खजूरिया, कविता जायसवाल, लतिका काट, अरुण पंडित, राजेश देब, अदिति अग्रवाल और सुकन्या घोष।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आर्ट हेरिटेज, 24 फरवरी, दिल्ली, त्रिवेणी कला संगम, ‘दस चित्रकार’, चित्रकला प्रदर्शनी
OUTLOOK 23 February, 2017
Advertisement