Advertisement
29 April 2015

ब्रमोस पर लिखी किताब का रूसी अनुवाद

गूगल

भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रमोस कू्रज मिसाइल के जनक माने जाने वाले पिल्लै की द पाथ अनएक्सप्लोर्ड सक्सेस मंत्रा ऑफ ब्रमोस नामक किताब पिछले साल प्रकाशित हुई थी। 205 पृष्ठों पाली इस किताब की भूमिका पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने लिखी है और अब इसका रूसी भाषा में अनुवाद किया जा रहा है। इस साल दिसंबर में मॉस्को विश्वविद्यालय में इस किताब के विमोचन की योजना है।

इंडो-रशियन कल्चरल एंड फ्रेंडशिप सोसाइटी के महासचिव पी तंगप्पन ने पीटीआई भाषा को बताया, हम लोगों ने अभी रूसी भाषा में इसका अनुवाद करना शुरू किया है। अनुवाद के लिए हमने प्रख्यात विद्वानों वाली छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया, इस प्रयास में हमें अपने रूसी समकक्षों का सहयोग मिल रहा है और हम लोगों की दिसंबर में मॉस्को विश्वविद्यालय में इसे जारी करने की योजना है। उन्होंने बताया कि अनुवाद दल में चार रूसी और दो भारतीय विद्वानों को शामिल किया गया है।

तंगप्पन ने बताया, वह रूसी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के प्रख्यात विद्वान हैं और रॉकेट साइंसेज के अच्छे जानकार हैं। पिल्लै, ब्रमोस एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ और एमडी रहे हैं। वह डीआरडीओ के शोध एवं विकास विभाग के पूर्व मुख्य नियंत्रक भी थे। तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के नगरकोइल में जन्मे पिल्लै को पद्म श्री (2002), पद्म भूषण (2013), लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड (2014) रूसी राष्ट्रपति की ओर से ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्रमोस क्रूज मिसाइल, अपातुकता शिवतनु पिल्लै, किताब, एपीजे अब्दुल कलाम, इंडो-रशियन कल्चरल एंड फ्रेंडशिप सोसाइटी, रॉकेट साइंसेज, BrahMos cruise missile, Apatukta Shiwatnu Pillai, book, APJ Abdul Kalam, Indo - Russian Cultural and Friendship Society, Rocket Scienc
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement