सात समंदर पार कविताओं का संसार
भारत में भले ही कवि सम्मेलनों को टिकट ले कर सुनने का रिवाज न हो लेकिन कनाडा में बाकायदा इसके लिए टिकट रखा जाता है और शौकीन श्रोता ने 200 से 500 डॉलर तक की टिकटें खरीदते हैं। सम्मेलन से एकत्रित धन से हिंदी भाषा के अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इस सम्मेलन को अमेरिका में काम कर रही कुछ कंपनियों ने स्पॉन्सर भी किया था। एडमंस फार्मेसी, ग्रीन्सबोरो, केयर फसर्ट फिजिकल थैरेपी एंड रीहेब, न्यू ब्रिज बैंक आदि समूहों ने इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया।
कवि सम्मलेन की शुरुआत यहां हिंदी पढ़ रहे बच्चों की सरस्वती वंदना और देश भक्ति गीतों से हुआ। कवियों में अरुण जैमिनी ने जनता को खूब हंसाया, वेद प्रकाश वेद ने कई विषयों पर दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर किया और ऋतु गोयल के गीतों और कविताओं ने रुला दिया। घर, मां और विशेष कर पिता की कविताओं ने। ऋतु की आवाज और कविता पढ़ने की उनकी शैली को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया।
तनाव भरी जिंदगी में कुछ घंटे हंसी- खुशी के साथ बिताने के लिए नार्थ कैरोलाइना की जनता पूरा वर्ष इस कवि सम्मेलन का इंतजार करती है। कवि सम्मेलन खत्म होने के बाद सबसे पहला सवाल होता है अलग कवि सम्मेलन कब होगा।