Advertisement
07 October 2015

अब अशोक वाजपेयी ने लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार

दादरी के गांव में गोमांस खाने की अफवाह पर एक व्‍यक्ति को पीट-पीट कर मार डालने की घटना और बढ़ रही कट्टरता के विरोध में प्रसिद्ध साहित्‍यकार अशोक वाजपेयी ने भी साहित्‍य अकादमी सम्‍मान लौटाने की बात कही है। 

इससे पहले प्रसिद्ध लेखिका और जवाहरलाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की सांस्कृतिक विविधता कायम न रख पाने का आरोप लगाते हुए अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था। नयनतारा सहगल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वर्ष 1986 में उनके अंग्रेज़ी उपन्यास 'रिच लाइक अस' के लिए दिया गया था। सहगल अपने राजनीतिक विचारों को बेबाक तरीके से व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं। 

वाजपेयी ने कहा कि अब समय आ गया है जब लेखकों को कट्टरता के खिलाफ़ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्‍होंने सवाल उठाया कि ऐसे संवेदनशील मामले में पीएम नरेंद्र मोदी चुप क्‍यों हैं। पिछले एक साल में कट्टरता बढ़ी है, सरकार को भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। वाजपेयी ने कहा कि इतने मुखर होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी देश को ये सुनिश्चित क्यों नहीं करते हैं कि उनकी सरकार देश की बहुलतावादी संस्कृति को हर हाल में बनाए रखेगी। वहीं लेखिका नयनतारा सहगल ने भी एक वेबसाइट पर ‘अनमेकिंग ऑफ इंडिया’ शीर्षक से जारी एक बयान में दादरी कांड और इससे पहले एमएम कलबुर्गी, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पनसारे की हत्याओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि जो बुद्धिजीवी अंधविश्वास और हिंदुत्व के विकृत रूप पर सवाल करते हैं, उन्हें या तो धमकाया जा रहा है या उनकी हत्या की जा रही है। आज लोगों का खान-पान और जीवनशैली अपने हिसाब से तय करने की कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे खतरनाक समय में प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बात की ओर इशारा करती है कि वे इन सब पर रोक लगाने में असमर्थ हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अशोक वाजपेयी, नयनतारा सहगल, साहित्य अकादमी पुरस्कार, एमएम कलबुर्गी, दादरी, सांप्रदायिकता, Ashok Vajpayee, Nayantara Sehgal, Sahitya Academy Award, MM Kalaburgi, Dadri, Communalism
OUTLOOK 07 October, 2015
Advertisement