अनीस सलीम को रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड
पांच श्रेणियों में दिए जाने वाले क्रॉसवर्ड पुरस्कार के तहत अनीस सलीम और सामंत सुब्रमण्यम को कल यहां एनसीपीए में आयोजित एक समारोह में एक-एक लाख रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
वर्कला में जन्मे सलीम वर्तमान में एक विज्ञापन एजेंसी के लिए काम करते हैं। उन्होंने अब तक चार उपन्यास लिखे हैं। सलीम की किताब शोवन चौधरी की किताब ‘द कंपीटेंट अथॉरिटी’, हंसदा सोवेंद्र शेखर की ‘मिस्टीरियस एलीमेंट ऑफ रूपी बास्के’, महेश राव की ‘द स्मोक इज राइजिंग’ और अमित चौधरी की किताब ‘ओडिसीज एब्रोड’ के बीच चुनी गई।
पत्रकार एवं लेखक सुब्रमण्यम की गैर साहित्यिक किताब युद्ध के दौरान श्रीलंका की कहानी बयां करती है। उनकी किताब ने राणा दासगुप्ता की ‘कैपिटल’, टीएम कृष्णा की ‘ए सदर्न म्यूजिक’, मारिया औरोरा कोउतो की ‘फिलोमेनाज जर्नीज’, अरूण फरेरा की ‘कलर्स ऑफ द केज : ए प्रिजन मेमोयर’ और प्रतीक्षा बख्शी की ‘पब्लिक सीक्रेट्स ऑफ लॉ’ के बीच चुनी गई।