Advertisement
30 April 2015

अनीस सलीम को रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड

पांच श्रेणियों में दिए जाने वाले क्रॉसवर्ड पुरस्कार के तहत अनीस सलीम और सामंत सुब्रमण्यम को कल यहां एनसीपीए में आयोजित एक समारोह में एक-एक लाख रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वर्कला में जन्मे सलीम वर्तमान में एक विज्ञापन एजेंसी के लिए काम करते हैं। उन्होंने अब तक चार उपन्यास लिखे हैं। सलीम की किताब शोवन चौधरी की किताब ‘द कंपीटेंट अथॉरिटी’, हंसदा सोवेंद्र शेखर की ‘मिस्टीरियस एलीमेंट ऑफ रूपी बास्के’, महेश राव की ‘द स्मोक इज राइजिंग’ और अमित चौधरी की किताब ‘ओडिसीज एब्रोड’ के बीच चुनी गई।  

पत्रकार एवं लेखक सुब्रमण्यम की गैर साहित्यिक किताब युद्ध के दौरान श्रीलंका की कहानी बयां करती है। उनकी किताब ने राणा दासगुप्ता की ‘कैपिटल’, टीएम कृष्णा की ‘ए सदर्न म्यूजिक’, मारिया औरोरा कोउतो की ‘फिलोमेनाज जर्नीज’, अरूण फरेरा की ‘कलर्स ऑफ द केज : ए प्रिजन मेमोयर’ और प्रतीक्षा बख्शी की ‘पब्लिक सीक्रेट्स ऑफ लॉ’ के बीच चुनी गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अनीस सलीम, सामंत सुब्रमण्यम, द ब्लाइंड लेडीज डेसेंडैंट्स, दिस डिवाइडेड आईलैंड: स्टोरीज फ्रॉम द श्रीलंकन वार, इंडियन फिक्शन, क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड
OUTLOOK 30 April, 2015
Advertisement