Advertisement
29 January 2016

गांधी-गोडसे – पुण्यतिथि और पुस्तक

अनूप अशोक सरदेसाई लिखित ‘नाथूराम गोडसे- एक हत्यारे की कहानी’ नाम की पुस्तक का विमोचन कल होना निर्धारित है। यह कार्यक्रम मडगांव स्थित सरकारी रवींद्र भवन में रखा गया है। खास बात यह है कि पुस्तक का विमोचन भाजपा के नेता और भवन के अध्यक्ष दामोदर नाइक को करना है।

गोवा फॉरवर्ड के सचिव मोहनदास लोलाइनकर ने कहा,  सरकारी परिसर का इस्तेमाल ऐसे देशद्रोही काम के लिए किए जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। अगर सरकार इस समारोह को होने देती है तो हम रवींद्र भवन के सामने सत्याग्रह करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि इस विरोध को निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई समेत विभिन्न तबकों का समर्थन है।

Advertisement

लोलाइनकर ने कहा, पार्टी के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के प्रवेश द्वारों को अवरूद्ध करेंगे ताकि कोई इस समारोह में शामिल न हो पाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन शांतिपूण होगा।

पार्टी ने समारोह को रद्द करने का अनुरोध करते हुए दक्षिण गोवा जिला कलेक्टर के पास एक ज्ञापन भी जमा कराया है। फतोरदा से विधायक विजय सरदेसाई ने कहा,  हालांकि यह आयोजन हानिरहित है। लेकिन इस आयोजन को हत्या का अप्रत्यक्ष जश्न बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पुस्तक विमोचन का यह आयोजन दरअसल महात्मा गांधी की स्मृति का अपमान कर खासतौर पर इस दिन विशेष पर, शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने के लिए और लोगों को भड़काने के लिए है।

रवींद्र भवन के अधिकारियों ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वे समारोह को रोक नहीं सकते।

रवींद्र भवन के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने कहा, रवींद्र भवन को सामान्य प्रक्रिया के तहत बुक कराया गया था। कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि समारोह में उनकी शिरकत पर आपत्ति होती है तो वह इस पर पुनर्विचार कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: nathuram godse, mahatma gandhi, anup ashok sardesai, nathuram godse - the story of an assassin, नाथूराम गोडसे, महात्मा गांधी, अनूप अशोक सरदेसाई, नाथूराम गोडसे - एक हत्यारे की कहानी
OUTLOOK 29 January, 2016
Advertisement