डॉ. जमुना पई की किताब का विमोचन
डॉ. जमुना पई की पुस्तक विमोचन समारोह को यादगार बनाने के लिए रमोला बच्चन ने डॉ. पई से बात की और कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. पई त्वचा विशेषज्ञ के साथ कॉस्मेटोलॉजिस्ट भी हैं। रमोला बच्चन से बात करते हुए उन्होंने भारतीय त्वचा के अनुसार सौंदर्य देखभाल के लिए सलाह भी दी। साथ ही उन्होंने त्वचा संबंधी परेशानियां और उनके सरल इलाज भी बताए। उन्होंने कहा त्वचा की देखभाल के लिए दिनचर्या में 5ई का ध्यान रखना चाहिए। ये हैं – एवरीडे यानी नियमित, एक्सफोलिएट यानी मृत त्वचा निकालना, इरेज यानी दाग-धब्बे मिटाने के प्रयास, ईट यानी खाना और एक्सरसाइज यानी व्यायाम।
‘नो वन हैज टू नो’ पुस्तक में उन्होंने बढ़ती उम्र की वजह से चेहरे पर आ जाने वाले उम्र के निशान पर भी लिखा गया है। डॉ. पई चेहरे ने उम्र के निशानों यानी झुर्रियां, लकीरें और झाइयों को हटाने की तकनीक की शुरुआत की थी।
इस मौके पर बोलते हुए सूर्या होटल के जनरल मैनेजर पंकज माथुर ने कहा, ‘डॉ. पई ने अपने क्षेत्र में अग्रणी काम किया है। हमें खुशी है कि उनकी पहली किताब के समारोह हमारे यहां आयोजित हो रहा है।’