Advertisement
11 February 2016

वीजा नहीं मिलने से भारंगम में पाकिस्तानी नाटक का मंचन रद्द

गूगल

अंग्रेजी और उर्दू भाषा के नाटक एमंग फॉग की टीम भारंगम में समय पर हिस्सा नहीं ले सकती लेकिन विद्यालय को अन्य पाकिस्तानी नाटक के होने की उम्मीद है। भारंगम के मुख्य नियंत्रक सुरेश भारद्वाज ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमने पहले ही घोषणा कर दी थी के एमंग फॉग के कलाकार इस रंगमंच उत्सव में भाग नहीं ले पाएंगे। एनएपीए पाकिस्तान के एक ईमेल में बताया गया है कि वे लोग भारंगम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि उन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है।

 

उन्होंने बताया कि महोत्सव की ओर से निमंत्रण और आवश्यक दस्तावेज पहले ही भेज दिए गए थे लेकिन देरी उनकी ओर से हुई है। भारद्वाज ने कहा, हमारा पूर्ण सहयोग होने के बावजूद उन्होंने स्वयं की ओर से प्रतिभाग करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। एक अन्य पाकिस्तानी नाटक अखियां 19 फरवरी को होना तय है। यह आजाद थिएटर का नाटक है। भारद्वाज ने कहा कि अखियां होना अभी भी तय है। वे उच्चायोग के संपर्क में हैं और इसे लेकर आशांवित हैं वे लोग अपना वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वीजा, पाकिस्तान, भारंगम, नाटक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
OUTLOOK 11 February, 2016
Advertisement