Advertisement
12 October 2015

मोदी न मंडेला को जानते हैं न बादल कोः सुरजीत पातर

पीटीआई

सुरजीत पातर कहते हैं, ‘विचार को विचार काट सकते हैं, शब्दों को शब्द काट सकते हैं न कि बंदूक। मेरा पुरस्कार लौटाना भी आजादी की लहर का एक हिस्सा है। हमारा देश अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों का देश है। इसमें संकीर्णता की जगह नहीं। विचार प्रकट करने का अधिकार सभी को है।’

 

प्रकाश सिंह बादल की तुलना नेल्सन मंडेला से किए जाने के बारे में पातर ने कहा कि प्रधानमंत्री न तो नेल्सन मंडेला को जानते हैं और न ही प्रकाश सिंह बादल को। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बादल की तुलना नेल्सन मंडेला से की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि बादल साहब भारत के नेल्सन मंडेला हैं, जो राजनीतिक कारणों से कई सालों तक जेल में रहे।     

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेल्सन मंडेला, पंजाब
OUTLOOK 12 October, 2015
Advertisement