मुनव्वर की मनुहार करेंगे मोदी
आवाम के शायर मुनव्वर राणा ने कहा, मेरे पास परसों प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था। मुझे कहा गया कि मैं बुधवार को नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करूं। मैं उस वक्त ग्वालियर में था लिहाजा अब मुलाकात का वक्त किसी और दिन तय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह मोदी से मिल कर मौजूदा हालातों पर अपना दर्द और साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस किए जाने की वजह बताएंगे। साथ ही उन कारणों का भी जिक्र करेंगे जिनसे मुल्क का माहौल खराब किया जा रहा है।
उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री से देश की गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए एक शायर की तरह मिलेंगे। अपने अवॉर्ड लौटाने वाले कुछ और साहित्यकारों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने जाने की संभावना के सवाल पर राणा ने कहा कि कौन जाता है और कौन नहीं यह सभी का निजी मसला है। इतना साफ है कि यदि मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी आग्रह करें तो वह साहित्य अकादमी अवॉर्ड दोबारा स्वीकार कर लेंगे। इस सवाल का उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। राणा पिछले दिनों एक टेलीविजन शो के दौरान पिछले साल दिया गया साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया था।