Advertisement
22 October 2015

मुनव्वर की मनुहार करेंगे मोदी

आवाम के शायर मुनव्वर राणा ने कहा, मेरे पास परसों प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था। मुझे कहा गया कि मैं बुधवार को नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करूं। मैं उस वक्त ग्वालियर में था लिहाजा अब मुलाकात का वक्त किसी और दिन तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह मोदी से मिल कर मौजूदा हालातों पर अपना दर्द और साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस किए जाने की वजह बताएंगे। साथ ही उन कारणों का भी जिक्र करेंगे जिनसे मुल्क का माहौल खराब किया जा रहा है।

उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री से देश की गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए एक शायर की तरह मिलेंगे। अपने अवॉर्ड लौटाने वाले कुछ और साहित्यकारों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने जाने की संभावना के सवाल पर राणा ने कहा कि कौन जाता है और कौन नहीं यह सभी का निजी मसला है। इतना साफ है कि यदि मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा।

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी आग्रह करें तो वह साहित्य अकादमी अवॉर्ड दोबारा स्वीकार कर लेंगे। इस सवाल का उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। राणा पिछले दिनों एक टेलीविजन शो के दौरान पिछले साल दिया गया साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: munawwar rana, naredra modi, मुनव्वर राणा, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 22 October, 2015
Advertisement