Advertisement
19 January 2016

हैदराबाद विश्वविद्यालय से मिली डी.लिट लौटाएंगे अशोक वाजपेयी

आउटलुक फाइल फोटो

डी लिट. की उपाधी वापस करने का ऐलान करते हुए वाजपेयी ने कहा, एक लेखक बनने की इच्छा रखने वाले रोहित वेमुला नाम के एक दलित छात्र को दलित विरोध और मतभेदों पर दिखाई गई असहिष्णुता की वजह से आत्महत्या के लिए मजबूरहोना पड़ा। मैंने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में सम्मान वापस करने का फैसला किया है जो कि राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी को कुछ साल पहले हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से डी. लिट की उपाधी दी गई थी। उन्होंने कहा, संस्थान ने मानवीय गरिमा और ज्ञान के विरुद्ध काम किया है।

 

रविवार की रात को आत्महत्या करने वाले वेमुला उन पांच शोध छात्रों में से एक थे जिन्हें पिछले साल अगस्त में विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें छात्रावास से भी निकाल दिया गया था। वेमुला विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता के साथ मारपीट के मामले के आरोपियों में से एक थे। दलित छात्र के कथित आत्महत्या के मामले में केंद्रीय श्रम मंत्री दत्तात्रेय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कलपति अप्पा राव और तीन अन्य को नामजद करते हुए साइबराबाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। 

Advertisement

 

लेखकों और आंदोलनकारियों के विरुद्ध हिंसा पर नहीं बोलने के लिए प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए वाजपेयी सरकार को साहित्य अकादमी लौटाने वाले अन्शुय कई शुरुआती लेखकों में से एक थे। साथी लेखक और साहित्य अकादमी बोर्ड के सदस्य एमएम कालबुर्गी की हत्या और दादरी की घटना के बाद देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर अकादमी की कथित चुप्पी के विरोध में कुल 39 लेखकों ने अपने पुरस्कार लौटा दिए थे। वाजपेयी को उनके कविता संग्रह, कहीं नहीं वहीं के लिए 1994 में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हैदराबाद विश्वविद्यालय, दलित छात्र, आत्महत्या, लेखक, अशोक वाजपेयी, हैदराबाद विश्वविद्यालय, डी. लिट. विश्वविद्यालय प्रशासन, ललित कला अकादमी, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, केंद्रीय श्रम मंत्री, दत्तात्रेय, कुलपति, अप्पा राव
OUTLOOK 19 January, 2016
Advertisement