Advertisement
23 June 2025

विवादों में दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3'; पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने पर भारत में रिलीज रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के कारण विवादों में घिर गए हैं। फिल्म पहले 27 जून को भारत सहित दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के बाद अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और केवल विदेशों में ही प्रदर्शित की जाएगी।

इस फैसले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दिलजीत की कड़ी आलोचना की है और इसे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है। संगठन ने अपने बयान में कहा कि यह जानते हुए कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 निर्दोष भारतीयों की जान गई, दिलजीत दोसांझ ने एक पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्म में कास्ट किया, जो बेहद निंदनीय है। संगठन ने कहा कि इस फैसले ने शहीदों की कुर्बानी और देश की जनता की भावनाओं का अपमान किया है।

AICWA के अनुसार, ऐसे समय में जब पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है, दिलजीत का यह कदम उनकी निष्ठा और प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर भी दिलजीत को लेकर गुस्सा देखने को मिला है, जहां कई यूज़र्स ने उन्हें 'गद्दार' कहा और फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की।

Advertisement

कई यूज़र्स ने लिखा "पहले देश, फिर फिल्म", जबकि कुछ ने कहा "दिलजीत दोसांझ ने भारतीय कलाकारों की जगह पाकिस्तानी को चुनकर देश को शर्मिंदा किया है।" पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया था। इसी दौरान भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों जैसे हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान, अली ज़फ़र, अतीफ़ असलम और राहत फतेह अली खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी ब्लॉक कर दिए गए थे।

इसी समय पाकिस्तान के एक और अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भी भारत में रिलीज़ की अनुमति नहीं दी गई थी। 'सरदार जी 3' को अमर हुंदल ने डायरेक्ट किया है और यह व्हाइट हिल स्टूडियोज के गुर्बीर सिंह सिद्धू, मंमोरद सिद्धू और स्टोरी टाइम प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Diljit Dosanjh, Sardar Ji 3, Hania Aamir, Pakistani actress, India release cancelled, AICWA criticism, social media backlash, India-Pakistan tension, boycott call, terrorism outrage
OUTLOOK 23 June, 2025
Advertisement