Advertisement
06 February 2017

पूर्व अटार्नी जनरल सोराबजी ने पुस्तकों के प्रति अपने प्रेम को साझा किया

उन्होंने कहा, जब बात चतुर्दश पदी (साॅनेट) की आती है तो शेक्सपियर से बेहतर कोई नहीं है। साहित्य में शेक्सपियर की चतुर्दश पदी में प्रेम, दुख, अलगाव के बारे में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है। सोराबजी ने साॅनेट 116 का पाठ करते हुए कहा, वो मेरी पसंदीदा कविताएं है। लेट मी नाॅट टू द मैरेज आॅफ टू माइन्ड्स---मेरी सर्वकालिक पसंदीदा कविता है। पढ़ने के प्रति अपने प्रेम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आदत अपने भीतर से आती है और कोई किसी को पढ़ने के लिए नहीं कह सकता है।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मेरी पसंदीदा उपन्यासों की सूची है, जैसे डिकेन्स की द पिकविक पेपर्स और ग्रीन की द एंड आॅफ द अफेयर समेत अन्य। लेकिन, मुझे उपन्यास उतना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, मैं निबंध काफी पढ़ता हूं। वास्तव में मेरे पास 200-300 पन्ने की पुस्तक पढ़ने का धैर्य नहीं है। निबंध मुख्य बिंदु पर केंद्रित और कसा हुआ होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सोली सोराब जी, पुस्तक प्रेम, साहित्य अकादमी, विधिवेत्ता
OUTLOOK 06 February, 2017
Advertisement