Advertisement
25 February 2017

पाकिस्तान के बिना सार्क साहित्योत्सव

एफओएसडब्लूएएल की संस्थापक अध्यक्ष अजीत कौर ने कहा कि कुछ पाकिस्तानी लेखक आना चाहते थे, लेकिन माहौल को देखते हुए हमने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। यह सम्मेलन 1987 में हुआ था और यह पहली बार है जब पाकिस्तान से किसी लेखक को नहीं बुलाया गया है।

इस सम्मेलन में सार्क देशों के कई नामी लेखक, बुद्धिजीवी भाग ले रहे हैं। इस बार इस सम्मेलन की थीम बियांड द बॉर्डर और एंडेवोयरिंग फॉर पीस एंड ट्रेक्वेलिटी इन द रीजन है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SAARC lit fest, delhi, सार्क साहित्य उत्सव, दिल्ली
OUTLOOK 25 February, 2017
Advertisement