दिल्ली में चार नंवबर से शुरू होगा पूर्वोत्तर उत्सव
दिल्ली में हर साल आयोजित किए जाने वाले उत्सव का यह चौथा संस्करण राजधानी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में चार से छह नवंबर तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में पूर्वोत्तर भारत के भोजन, फैशन, हस्तकला, संगीत, नृत्य, पर्यटन और कलात्मक प्रस्तुतियों समेत उसकी विविध एवं समृद्ध कला एवं संस्कृति पेश की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र को प्रभावित करने वाले अहम मामलों पर चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मेक इन नॉर्थ ईस्ट एग्जीबिशन शीर्षक के तहत पूर्वोत्तर के करीब 100 उद्यमी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इस संस्करण की थीम कनेक्टिंग पीपुल, सेलिब्रेटिंग लाइफ है।
नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल रॉक बैटल शीर्षक के तहत रॉक प्रतियोगिता 28 एवं 29 अक्तूबर को दिल्ली हाट में आयोजित की जाएगी जिसमें 60 बैंड प्रस्तुति पेश करेंगे। जीतने वाले बैंड को दुबई घूमने का मौका मिलेगा और दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले बैंडों को देश में किसी स्थान पर घूमने का अवसर मिलेगा। उत्सव के प्रमुख आयोजक श्यामकानू महंत ने कहा कि इस उत्सव के मुख्य उद्देश्यों में एक उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसमें बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटरों एवं पर्यटकों के भाग लेने की उम्मीद है।