Advertisement
07 January 2018

रायपुर में तीन दिन चला फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल, ये रही खास बातें

-रवि भोई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनवरी के पहले हफ्ते में  तीन दिवसीय द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल (जिफलिफ) का आयोजन हुआ।  इसमें फिल्म और साहित्य जगत की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। पहले दिन तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग और बुक 'आमिर‘ की लॉन्चिंग के साथ इवेंट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा रजत कपूर निर्देशित और एक्टर विनय पाठक अभिनीत अंग्रेजी नाटक 'नथिंग लाइक लियर‘, जिसमें विनय सोलो एक्टिंग करते नजर आए। प्ले की स्टोरी, एक्टिंग, फेसियल एक्सप्रेशन और रजत के डायरेक्शन ने इस परफॉर्मेंस को सफल बनाया। जिफलिफ का उद्घाटन      पांच जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  डॉ. रमन सिंह ने किया। दिसंबर 2015 में जिफलिफ की शुरुआत गुड़गांव (गुरुग्राम) से हुई थी।

कार्यक्रम में डॉ. कीर्ति सिसोदिया की किताब 'आमिर: अ सोशियल स्पार्क’ का विमोचन किया गया। डॉ. कीर्ति ने बताया कि यह किताब एक्टर आमिर खान के फिल्मों के जरिए समाज में योगदान पर केंद्रित है। इसके जरिए एक फिल्म कलाकार किस तरह से अपना योगदान देकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करता है। जिफलिफ में पीयूष मिश्रा के बैंड बल्लीमारान की लाइव परफॉर्मेंस लोगों ने देखा। पीयूष मिश्रा ने अपने गायकी में दर्शकों को कई सन्देश दिए।  94 वर्षीय कवि गोपालदास नीरज, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा और युवा लेखक गौरव सोलंकी को भी लोगो ने सुना।  फिल्म आंखों देखी की स्क्रीनिंग के साथ एक्टर रजत कपूर और डॉ. कीर्ति सिसोदिया ने इस पर डिस्कशन भी किया। शार्ट मूवी द स्कूल बैग और  लेट सम क्लाउड फ्लोट  एनिमेटेड फिल्म एग्रीनोई, डाक्यूमेंट्री बर्लिन टैबलेयू की स्क्रीनिंग खास रही। साहित्यकार रस्किन बॉन्ड और विकास सिंह का कन्वर्सेशन के साथ शायराना शाम विद राहत इंदौरी और शकील आजमी का परफॉर्मेंस हुआ।  कबीर कैफे की लाइव परफॉर्मेंस भी दर्शको को देखने को मिला। फिल्म कलाकार के कॅरियर और अनुभव पर उनके चाहने वालों ने सवाल-जवाब भी किये।  रायपुर में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ। द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल पांच से सात जनवरी तक चला। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The film and literature festival, three days, Raipur, special things
OUTLOOK 07 January, 2018
Advertisement