Advertisement
27 January 2017

रस्किन बॉन्ड ने आत्मकथा-चर्चा में उड़ाया सलमान का मजाक

      लेखक का यह भी मानना है कि बच्चे क्या पढ़ते हैं?  इस चीज में यदि अभिभावक अक्सर हस्तक्षेप करते हैं और उन्हें पढ़ने से रोकते हैं तो निश्चित रूप से वे उस किताब को तब पढ़ेंगे जब मां-बाप आसपास नहीं होंगे।

   अपनी आत्मकथा पर अधिक जानकारी न देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए लघु कहानियां लिखना जारी रखेंगे।

   भाषा के मुताबिक बॉन्ड से जब सवाल किया गया कि (फिल्म बनने की स्थिति में) मिस रिपले बीन का किरदार अदा करने के लिए कोई उचित विकल्प उनके दिमाग में है या नहीं।

Advertisement

   बॉन्ड ने इसके जवाब ने कहा,  इसे फिल्माए जाने पर मुझे काफी खुशी होगी। मैं इस पर नहीं सोच सकता..आप इस बारे में बेहतर बता सकते हैं...70 वर्षीय रिपले बीन का किरदार निभाने के लिए उचित व्यक्ति की तलाश करना मुश्किल है...आप के पास सलमान खान हैं जो रिपले बीन का किरदार निभा सकते हैं...मुझे इसका तो नहीं पता लेकिन इसके लिए उन्हें ऑस्कर मिलेगा इस बात पर मुझे यकीन है।

   बॉन्ड के इस मजाकिया जवाब से वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाने लगे।

एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रस्किन बॉन्ड, मजाक, सलमान खान, आत्मकथा, कोलकाता, मिस रिपले बीन
OUTLOOK 27 January, 2017
Advertisement