10 February 2015
अरसे बाद पंकज उधास
लंबे वक्त के बाद गजल की पहचान बन चुके पंकज उधास अपने श्रोताओं से फिर रूबरू होंगे। दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए श्रोताओं में अभी से बेकरारी है।
चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल, चिठ्ठी आई है, आई है चिठ्ठी आई है, थोड़ी-थोड़ी पिया करो जैसी गजले गाने वाले पंकज उधास बहुत दिनों बाद किसी लाइव कंसर्ट में हिस्सा ले रहे हैं। खामोशी की आवाज नाम से इस कार्यक्रम के लिए तैयारी जोर-शोर पर हैं।
कार्यक्रम को मीडिया वायर आजोजित कर रहा है। मीडिया वायर के अमित दिवेदी का कहना है कि यह कार्यक्रम 1 मार्च को होने वाला है लेकिन अभी से इसके लिए जबर्दस्त उत्साह है।