Advertisement
15 April 2016

झुग्गी बस्तियों के बच्चों का संगीत कार्यक्रम

सन 2008 में स्थापित संगठन म्यूजिक बस्ती के कुल 300 बच्चे गार्डन आफ फाइव सेंसेज में 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले अपने तीसरे संगीत कार्यक्रम रीसाउंड - द शिप आफ ड्रीम्स के लिए तैयार हैं।

म्यूजिक बस्ती की संस्थापक फेथ गोंजाल्विस ने बताया कि  इस साल के संगीत कार्यक्रम का थीम शिप आफ ड्रीम्स है, जिसमें म्यूजिक बस्ती के बच्चों द्वारा अपने सपनों और आकांक्षाओं के बारे में तैयार किए गए गाने गाएंगे। इसमें कुल 13 मूल गाने हैं।

ये संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चे दिल्ली-एनसीआर इलाके के आवासीय केयर होम्स और विद्यालयों के हैं, जिन्होंने म्यूजिक बस्ती के एक वर्ष के रीसाउंड कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इनमें से अधिकतर बच्चे कमजोर पृष्ठभूमि से हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: music consert, music basti, म्यूजिक बस्ती, संगीत सभा
OUTLOOK 15 April, 2016
Advertisement