Advertisement
09 October 2015

मुंबई ने ठुकराया, दिल्ली ने गले लगाया

केजरीवाल ने गुलाम अली से फोन पर चर्चा की और उन्हें दिल्ली में अपना कार्यक्रम करने की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर अपने संदेश में लिखा, गुलाम अली साहब, हम आपके प्रशंसक हैं। अभी आपसे अच्छी बातचीत हुई। दिसंबर में दिल्ली में प्रोग्राम करने पर सहमत होने के लिए शुक्रिया।

बाद में गुलाम अली ने कहा कि वह दिसंबर में दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि जहां-जहां लोग उन्हें मुहब्बत से बुलाएंगे वह वहां जरूर पहुंचेंगे।

हिंदुस्तान से विदा होने से पहले उन्होंने कहा, मैंने दिल्ली आने की दावत कबूल कर ली है और बहुत मुमकिन है कि मैं दिसंबर में आऊं। मैं पिछले 40 सालों से भारत आ रहा हूं और आगे भी आता रहूंगा।

Advertisement

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुलाम अली से मुलाकात की थी। इसके बाद केजरीवाल ने गुलाम अली से फोन पर बात की। शिवसेना की धमकियों के मद्देनजर मुंबई और पुणे के गुलाम अली के कार्यक्रम रद्द कर दिए जाने के बाद कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गुलाम अली को कोलकाता में कार्यक्रम की पेशकश की थी।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था, संगीत की सरहद नहीं होती। संगीत दिल की धड़कन है। गुलाम अली कंसर्ट कोलकाता में हो सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ghulam ali, arvind kejriwal, mamta banarjee, गुलाम अली, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी
OUTLOOK 09 October, 2015
Advertisement