18 February 2017
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर लेजन्डरी अवार्ड से सम्मानित
87 वर्षीया पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर अपनी इस् उपलब्धि को साझा किया है। उन्होंने ट्विटर पर पुरस्कार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, मुझे लेजेंडरी अवार्ड-2017 से सम्मानित करने के लिए ब्रांड लॉरिअट का हार्दिक धन्यवाद। इसके साथ ही इसका उनके फैंस के द्वारा इसका रि-ट्वीट भी चलने लगा है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2012 में शाहरुख खान को ब्रांड लॉरिअट लेजेंडरी अवार्ड से नवाजा गया था।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, भारतीय कारोबारी रतन टाटा, एप्पल के दिवंगत सह.संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग और फार्मूला-वन विजेता माइकल शूमाकर को ब्रांड लॉरिअट लेजेंडरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।