Advertisement
01 July 2016

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का निधन

67 साल की शास्त्रीय गायिका के परिवार में उनके पति, बेटा और बेटी हैं। 14 सितंबर, 1948 को कानपुर में जन्मी वीणा ने पंडित शंकर श्रीपद बोडास और उनके भाई पंडित काशीनाथ शंकर बोडास से संगीत सीखा था। खयाल और भजनों के लिए प्रसिद्ध वीणा को वर्ष 2013 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने गायन और संस्कृत साहित्य दोनों में स्नातक और परास्नातक किया था। वर्ष 1984 में वीणा अपने पति हरि के साथ पुणे आ गयी थीं। प्रसिद्ध गायिका और उनकी शिष्या अंजलि मालकर ने पीटीआई- से कहा, मैं खुशकिस्मत थी कि उनके संरक्षण में संगीत सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, उनकी आवाज की गूंज दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थी। गुरुवार को उनकी अंत्येष्टि के समय प्रसिद्ध तबला वादक पंडित सुरेश तलवालकर एवं रामदास पालसुले, गायक विकास काशलकर सहित अन्य मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hindustani classical singer, Gwalior gharana, प्रख्यात गायिका, वीणा सहस्त्रबुद्धे
OUTLOOK 01 July, 2016
Advertisement