Advertisement
08 October 2015

मद्रास के मोजार्ट को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार

एकेडमी अवॉर्ड और ग्रेमी अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान ने पेले के जीवन पर बनी फिल्म पेले – बर्थ ऑफ ए लिजेंड के लिए संगीत दिया है। तीन बार के विश्व कप विजेता पेले कोलकाता में तीन दिन रुकेंगे।

रहमान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी होंगी। पेले कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में लीजेंड्स ऑफ इंडिया में हिस्सा लेंगे। इसी बीच रहमान को प्रतिष्ठित हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार की भी घोषणा हुई है। रहमान को पांचवां हृदयनाथ मंगेशकर देने की घोषणा की पुष्टि करते हुए सुभाष घई ने कहा कि यह कार्यक्रम पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के जन्मदिन 26 अक्टूबर को होगा।

कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के विजेता रहमान को सन 2009 में स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म के लिए ऑस्कर भी मिल चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A R rahman, hridayanath mangeshkar award, subhash ghai, pele, kolkata, ए आर रहमान, हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार, सुभाष घई, पेले, कोलकाता
OUTLOOK 08 October, 2015
Advertisement