Advertisement
09 July 2015

उर्दू कवि बशर नवाज का निधन

औरंगाबाद में 18 अगस्त 1935 को जन्मे नवाज की रचनाएं भारत और विदेश में विभिन्न पत्रिाकाओं में नियमित तौर पर प्रकाशित होती थीं। वह वामपंथी आंदोलन से प्रभावित थे जो उनकी कविताओं में भी झलकता था।

 

बशर ने कुछ हिंदी फिल्मों के लिए गीत और रेडियो के लिए नाटक भी लिखे थे। टीवी धारावाहिक अमीर खुसरो की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी थी। बाजार फिल्म के लिए उनके द्वारा लिखे गए गीत बेहद लोकप्रिय हुए थे। उर्दू साहित्य में योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुलोत्सव सम्मान से भी नवाजा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: urdu poet, bashar nawaz, aurangabad, bazar, hindi movie, उर्दू कवि, बशर नवाज, औरंगाबाद, बाजार, हिंदी फिल्म
OUTLOOK 09 July, 2015
Advertisement