Advertisement
27 June 2025

शूटिंग से पहले ही फिल्म का विरोध! दिलजीत की इस फिल्म की भी मुश्किलें बढ़ीं

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' में विवाद बढ़ गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में फिल्म की शूटिंग परमिशन वापस लेने की मांग की है। यह कदम दिलजीत के 'सारदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने के बाद उठाया गया है, जिसे राष्ट्रीय भावनाओं से जोड़कर आलोचना का सामना करना पड़ा है।

FWICE ने अपने पत्र में कहा कि NDA, जो सैन्य प्रशिक्षण और बलिदान का राष्ट्रीय प्रतीक है, को उस फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिसमें दिलजीत शामिल हैं, जिनका बहिष्कार किया जा चुका है। संगठन ने दावा किया कि दिलजीत का पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सहयोग, खासकर पहलगाम आतंकी हमले (अप्रैल 2025) के बाद, भारतीय सैनिकों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता की भावना को ठेस पहुंचाता है। पत्र में मांग की गई है कि NDA की अखंडता को बनाए रखने के लिए शूटिंग परमिशन रद्द की जाए।

दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से कहा कि 'सारदार जी 3' की शूटिंग फरवरी 2025 में हुई थी, जब भारत-पाक तनाव कम था, और निर्माताओं ने मौजूदा हालात को देखते हुए इसे भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया। 'बॉर्डर 2', जिसमें सनी देओल और वरुण धवन भी हैं, अभी NDA में तीसरे शेड्यूल में शूटिंग कर रही है। FWICE ने पहले भी निर्माताओं भूषण कुमार, जेपी दत्ता और अनुराग सिंह को पत्र लिखकर दिलजीत की कास्टिंग पर नाराजगी जताई थी।

Advertisement

यह विवाद दिलजीत के करियर और फिल्म उद्योग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि FWICE ने उनके साथ सहयोग न करने का निर्देश भी जारी किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Diljit Dosanjh, Border 2 controversy, FWICE protest, Amit Shah, Hania Aamir, NDA shooting permission, Sardar Ji 3, Bollywood-Pakistan tensions
OUTLOOK 27 June, 2025
Advertisement