Advertisement
19 August 2015

कांटों के बीच अपनों की चिंता

 

दूसरी तरफ  से 

सिर्फ होने से मैं 

Advertisement

बहुत सी सुंदरताएं नष्ट कर देता हूं

कुछ नष्ट करता है मेरा मनुष्य होना

पुरूष होना

किसी परिवार का होना

किसी का पुत्र होना

मेरे लिए एक ही श्रम बचता है

मैं अपने होने को इस तरह झुकाऊं

कि कुछ कुरूपताएं भी नष्ट कर सकूं

अपूर्णता

मैंने चाहा कि किसी को फोन करूं

तो किसी बच्चे की नींद न टूटे

न चमके स्क्रीन उसके सामने जिसने अभी खींचा है रात को अपने करीब

जिसकी ऊंगलियों में दर्द हो उसे तो हरगिज कॉल न करें

मगर इसके लिए तो मुझे उस पार जाना होगा

जब उस पार चला जाऊंगा

तो फिर कैसे करूंगा इस पार से कॉल!

सख्त रेखाएं

कल क्या होगा

जरा भी पता नहीं

यह जुमला एक नक्शा भर है किसी उठने वाले भवन का

कुछ लकीरें मात्र जिस पर झोपड़ी कैसे बैठेगी यह अनिश्चित

ठोस कहें तो ऐसे कहें कि कल के खाने का भरोसा नहीं

फिर यह एक दरवाजा बन जाएगा उस घर का

जहां रात का रंग फट जाता है सुबह के घंटों पहले।

कल क्या होगा पता नहीं

एक ठूंठ वृक्ष फकत

है दरख्त जिस पर पत्ते नहीं, फूल नहीं और कांटे भी नहीं

उसे देखो जिसने कहा कि आसमान होगा या छप्पर पता नहीं

तब जानोगे कि क्या होता है बरसते कांटों के बीच चलना।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: manoj jha, bharat bhooshan agarwal puraskar, tathapi jeevan, bhartiya bhasha parishad, मनोज झा, भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, तथापि जीवन, भारतीय भाषा परिषद
OUTLOOK 19 August, 2015
Advertisement