Advertisement
06 January 2016

स्त्री और सृष्टि को रेखांकित करती कविताएं

1. धान रोपती औरतें

धान रोपती औरतें

करती हैं इंतजार

Advertisement

रोपे की रूहणी और

बरसात के मौसम का

उनके लिए किसी उत्सव

से कम नहीं है धान के रोपे में 

रूहणी के लिए आना।

वे समझती हैं

अषाढ़ की उमस भरी दोपहर में

आसमान पर उमड़ते-घुमड़ते

काले मेघों के चले आने का सबब

वे जानती हैं सावन की

फुहारों के बीच जंगल में नाचते

मोर का प्रणय प्रलाप।

मगर वे फिर भी चली आती हैं

कीचड़ भरे खेत में

हरियाली रोंपने

क्योंकि वे जानती हैं

उनके कीचड़ में डूबने से ही

महक उठेगा धान की बालियों से भरा खेत।

2. उजाले के लिए   

दोस्त

बचाकर रखना

चाहता हूं मैं तुम्हें 

और तुम्हारा प्यार।

जैसे बचाकर

रखती है मां अपने आंसू

बुरे वक्त के लिए।

दोस्त

सहेजना चाहता हूं

ये अपनापन और स्नेह

आधुनिकता के इस जंगल में

बचाना चाहता हूं

विरासत का बूढ़ा बरगद।

रिश्तों की बंजर जमीन पर

उगाना चाहता हूं उम्मीदों के फूल

यादों के गलियारों में धुंधलाते

लोक गीतों की तरह

सहेजना चाहता हूं तुम्हारी याद।

जैसे बचाकर रखता है किसान

मुट्ठी भर बीज

अगली फसल के लिए।

नफरतों के

इस दौर में

अगली नस्लों के लिए

बचाना चाहता हूं मैं अमन।

जैसे हथेली की ओट से

बचाई जाती है दीये की लौ

अंधेरे में उजाले के लिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: murari sharma, banmooth, pahad per dhoop, ramakant smriti puraskar, मुरारी शर्मा, बाणमूठ, पहाड़ पर धूप, रमाकांत स्मृति पुरस्कार
OUTLOOK 06 January, 2016
Advertisement