Advertisement
15 June 2015

धर्म और धुंध

  

कुहासा जितना बाहर घना था, विजिबलिटी अंदर उससे कम न थी

आग कोहरे में लगी थी और धुआं चार दीवारियों में फैला था

Advertisement

छाई थी घर वापसी की घनघोर घटा भी

तभी मेरे भीतर धर्मांतरण के जंतु ने पर फैला लिए 

लेकिन कौन-सा अपनाऊं धर्म, यही असमंजस बड़ा था

दुनिया में हर धर्म के फायदे के अपने-अपने दावे हैं

कोई कहता वह मुझसे पीछे, और हम उससे आगे हैं; 

मेरे दोस्तो औ शुभचिंतको, मुझे कोई ऐसा धर्म बता दो

जिसकी चादर ओढ़ लेने से ठंड की ठिठुरन कम लगती हो

जिसका मंत्र जाप करने से बर्फीली वादियों के सफर में

अलाव सुलग जाता हो;

कहते हैं दुनिया में जितने धर्म हैं

देवी-देवताओं, अवतारों, पैगंबरों और मसीहाओं की फेहरिस्त भी उतनी है

मगर मुझे कोई ऐसा मजहब बता दो

जिसका जैकेट बुलेटप्रूफ हो / और जिसके असर से

आतंकवादियों का निशाना चूक जाता हो;

कमस से मैं भी धर्मांतरण कराना चाहता हूं

लेकिन अरे ओ धर्म के धुरंधरो, मुझे कोई ऐसा धर्म बता दो, 

जिसकी माला पहनने से भूख कम लगती है औ गरीबी दूर हो जाती है

जिसका मनका फेरने से आंखें नहीं बिलखतीं औ सपने सच हो जाते हैं

जिसका प्रसाद खाने से खून कम खौलता है औ लावा भी कम उबलता है

जिसकी बूटी निगलने से सड़क पर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है

दोजख की चिंगारी कभी नहीं जलाती

जिंदगी जीते जी जन्नत बन जाती है;

मैं भी धर्मांतरण कराना चाहता हूं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sanjeev shrivastava, samay cinema aur itihas, publication division, government of india, संजीव श्रीवास्तव, समय सिनेमा और इतिहास, प्रकाशन विभाग, भारत सरकार
OUTLOOK 15 June, 2015
Advertisement