Advertisement
24 April 2015

विरह में दो मंत्र

  

अंगूठे और तर्जनी की योग-मुद्रा से उसे आभार दें

यहाँ पहुँच अब वापसी मुश्किल है

Advertisement

रास्ते की चिप-चिप

और भीतर की सन-सन

अन्दर धकेलेगी

खून में चाहना के व्यग्र घुड़सवार

दौडेगें सरपट 

पता भी नहीं चलता

गर्भ-गृह के द्वंद्व में जन-जन

तन-मन हिलता

वहां जहाँ गिरता दूध जमा हो रहा है

और गल रहे हैं फूल,बेलपत्र 

वह एक आकृति है

त्रिभंगी और लसलसी

वह बिस्तरों की स्मृतियों में भी सनातन है

सुडौल वे

सनातन काल से वहीं जमें हैं

पत्थर के चाम हो गए हैं

पर कितने साफ़ हैं धारणा के उनके संकेत    

कितना समान है कि

बिस्तरों में उस कामना के बाद

जागना नहीं

और जागरण इस प्रार्थना के बाद भी नहीं 

कर्म के बस दो अलग-अलग स्वर हैं

आस्था और वासना

श्रेयस और प्रेयस    

बस विरह में दो मंत्र-

ओह मेरे प्यारे शिवा !

ओम नमः शिवाय !!   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कविता, सर्वेश सिंह, डीएवी कॉलेज
OUTLOOK 24 April, 2015
Advertisement