21 January 2015
साथ रहो सिर्फ तुम
फूल की एक पंखुड़ी से बना सकता हूं गुलदस्ता
आकाश में एक तारा
काफी है पूरी रात अंजोर के लिए
Advertisement
एक बीज से पूरे खेत में
उग सकते हैं असंख्य गेहूं के पौधे
एक अक्षर भर से
लिख सकता हूं महाकाव्य
उम्र का एक कतरा
जिंदा रह सकता है असंख्य नक्षत्र वर्षों तक
कोई ईश्वर नहीं
साथ रहो सिर्फ तुम आंगन की ताख पर
मिट्टी के पुराने दिये की तरह
और मेरी कविताएं जिंदा
बस...।
2 चुप हो जाओगे एक दिन जब
चुप हो जाओगे एक दिन
जब बोलते-बोलते तुम
तब यह पृथ्वी अपने चाक पर रूक जाएगी
हवा में जरूरी ऑक्सिजन लुप्त
और दुनिया से हरियाली अलोपित हो जाएगी
फूलों का खिलना बंद होगा
चिडियों के गीत जज्ब हो जाएंगे
समय के पंजे में
एक बहुत पुराना गीत होंठो पर आकर बार-बार फिसल जाएगा
और सदियों से लिखी जा रही
एक जरूरी कविता अधूरी छूट जाएगी ।