Advertisement
23 October 2021

14 साल बाद माचिस ने पकड़ी महंगाई की रफ्तार, जानें कितनी हुई कीमत

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के बाद आज माचिस की कीमत भी दोगुनी हो गई है। लगभग 14 साल बाद माचिस के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने यानी 1 दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ जाएंगे। इसके बाद माचिस की कीमत दोगुनी यानी 2 रुपये हो जाएगी। यह फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया है।

आपको बता दें कि इस बैठक में पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे। इन्होंने सर्वसम्मति से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। 

Advertisement

माचिस की बढ़ती हुई कीमतों के पीछे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि वजह बताई जा रही है। माचिस बनाने के लिए मुख्य रूप से लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड आदि की आवश्यकता होती है। इन सभी कच्चे माल की कीमतों में उछाल आया है। दरअसल, डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है। यही वजह है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: माचिस के दाम, पेट्रोल के दाम, माचिस की कीमत, ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस, Matches Price, Petrol Price, Matches Price, All India Chamber of Matches
OUTLOOK 23 October, 2021
Advertisement