Advertisement
18 December 2016

पतंजलि में खरीददारी डिजिटल पेमेंट के जरिए चाहते हैं बाबा रामदेव

google

कालाधन खत्म करने के लिए और भारत को कैशलेस इकनॉमी बनाने के लिए आठ नवंबर को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद ही ये बैठकें हुई थीं। पतंजलि के पूरे देश में 5,300 से ज्यादा स्टोर हैं और 50 रुपये से ज्यादा की खरीददारी पर डिजिटल पेमेंट करना होगा।

नोटबंदी के कारण नोटों की कमी हो गई और लोगों को कैश निकालने के लिए बैंकों और एटीएम की की कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है।

रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि कैश की चाहत में किसी भी गरीब व्यक्ति को हमारे प्रॉडक्ट देने से मना न किया जाए। उन्होंने कहा, 50 रुपये से कम की खरीद पर कैश में पेमेंट करना जरूरी होगा। नोटबंदी के बाद सभी स्टोर्स को दिशानिर्देश जारी किए गए थे कि अगर किसी गरीब व्यक्ति के पास कैश नहीं है तो उसे उधारी पर प्रॉडक्ट दे दें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पतंजलि, डिजिटल पेमेंट, नोटबंदी, कैशलेस, patanjali, purchasing, digital payment, note ban, cashless
OUTLOOK 18 December, 2016
Advertisement