Advertisement
02 March 2022

भारतपे ने सभी पदों से अशनीर ग्रोवर को हटाया, कहा- ग्रोवर हेराफेरी में लगे हुए हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर

फिनटेक कंपनी भारतपे ने बुधवार को कहा कि उसने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को कंपनी के सभी पदों से हटा दिया है। भारतपे ने कंपनी के फंड के व्यापक हेराफेरी में ग्रोवर परिवार और रिश्तेदारों की संलिप्तता भी पाई है।

भारतपे ने बुधवार को एक बयान में कहा, "बोर्ड ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण को भारतपे की प्रतिष्ठा या उसके मेहनती कर्मचारियों और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की अनुमति नहीं देगा।" बता दें कि ग्रोवर ने मंगलवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।

भारत ने कहा है, "ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के फंड के व्यापक हेराफेरी में लगे हुए हैं, जिसमें नकली विक्रेता बनाना शामिल है। हालांकि, यही नहीं, ग्रोवर ने कंपनी के खर्च खातों का घोर दुरुपयोग किया ताकि खुद समृद्ध बन सके और ऐश से रह सके।

Advertisement

आपको बता दें कि अशनीर ने भारतपे बोर्ड की बैठक से पहले भावनात्मक इस्तीफा पत्र भेजा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर ने अपने इस्तीफे में लिखा था की उन्हें अपनी कंपनी छोड़ने का दुःख है, लेकिन उन्हें ख़ुशी है की उनकी कंपनी अब दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में से एक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bharat pe, Fintech, Ashneer Grover, Shark, Ashneer resigned, Bharat pe co-founder
OUTLOOK 02 March, 2022
Advertisement