Advertisement
02 February 2017

बजट का 12.77 फीसदी रक्षा को, 2.74 लाख करोड़ रुपये मिले

गूगल

 रक्षा व्यय कुल बजट का 12.77 प्रतिशत है। इस बजट में नए उपकरणों, हथियारों, विमान, युद्धपोतों और अन्य सैन्य वाहनों की खरीद के लिए तीनों सेनाओं की खातिर पूंजीगत व्यय के लिए 86,488 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 78,586 करोड़ रुपये है।

बजट दस्तावेजों के अनुसार इस वित्त वर्ष के लिए संशोधित पूंजी बजट 71,700 करोड़ रुपये है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि रक्षा मंत्रालय शेष राशि 6886 करोड़ रुपये खर्च कर पाया या नहीं या कोई बचत की गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि 2,74,114 करोड़ रुपये रक्षा व्यय के लिए आवंटित किए गए हैं जिनमें पेंशन की राशि शामिल नहीं है। इसमें रक्षा पूंजी के लिए 86,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने आवंटन में वृद्धि का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर इसे स्वागतयोग्य कदम बताया। रक्षा उद्योग ने भी पूंजीगत व्यय में वृद्धि का स्वागत किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बजट, रक्षा बजट, वृद्धि, 2.74 लाख करोड़
OUTLOOK 02 February, 2017
Advertisement