Advertisement
01 February 2018

8 करोड़ गरीब महिलाओं को मिलेगा उज्जवला योजना का लाभ

जैसी की उम्मीद थी, इस बार बजट का सेहरा किसानों के सिर बंधा है। लेकिन महिलाओं के लिए भी धीरे-धीरे वित्त मंत्री के झोले से सौगातें निकल रही हैं।

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया था। यह योजना उत्तर प्रदेश के बलिया से शुरू की गई थी। यह योजना 8 हजार करोड़ रुपये से शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे और धुएं से निजात दिलाना था। भारत के ग्रामीण अंचलों में महिलाएं साफ-सुथरे माहौल में खाना पका पाएं इस उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला था।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से बहुत सी महिलाएं लाभान्वित हुई हैं इसलिए अब 8 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। अभी इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा और बीपीएल कार्डधारक होना चाहिए। गैस कनेक्शन मिलने के बाद 1600 रुपये की सहायता दी जाती है और सिलेंडर के लिए मासिक किस्त की सुविधा भी है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 8 core women, pradhan mantri ujjwala yojana, 8 करोड़ महिलाएं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, budget
OUTLOOK 01 February, 2018
Advertisement