Advertisement
05 July 2019

पैन कार्ड और आधार हो जाएंगे एक, ऐसे आप उठा सकेंगे फायदा

File Photo

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। सीतारमण ने अपने पहले बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें एक बड़ा ऐलान पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा है। इस दौरान उन लोगों को राहत दी गई है जिन्हें पैन कार्ड ना होने की वजह से आयकर रिटर्न भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसी स्थिति में अगर किसी के पास पैन कार्ड ना हो तो वो व्यक्ति अपना आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर रिटर्न फाइल कर सकता है। इसके अलावा भी अगर कहीं पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी जगह आधार कार्ड नंबर बताकर काम चल जाएगा।

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी करीब 120 करोड़ भारतीयों के पास आधार कार्ड है। इसलिए करदाताओं की आसानी के लिए मैं पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटरचेंजेबल (आपसी अदला-बदली) बनाने का प्रस्ताव रखती हूं और जिनके पास पैन नहीं है, वे केवल आधार नंबर का हवाला देकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। आधार का इस्तेमाल अब हर उस जगह किया जा सकता है जहां पैन की जरूरत होती है। सीतारमण ने इस ऐलान के साथ रिटर्न भरने वालों के लिए पैन-कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है यानी अब आधार कार्ड के जरिए भी इनकम टैक्स भरा जा सकता है। 

टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में करेगा मदद

Advertisement

आज देश के लगभग 120 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। ऐसे में वित्त मंत्री की ये घोषणा सरकार को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में मदद करेगा। छोटे शहरों में रहने वाले कई लोग या कारोबारी ऐसे भी हैं जिनके पास पैन कार्ड न होने की वजह से वे इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाते थे। 

अभी तक रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी था पैन-कार्ड

बता दें कि अभी तक रिटर्न फाइल करने के लिए पैन का होना जरूरी था। हालांकि, पैन को आधार से लिंक करना भी जरूरी कर दिया गया है और पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। पहले यह काम 31 मार्च 2019 तक पूरा करना था, लेकिन बाद में तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

कैसे बनवा सकते हैं आप अपना आधार, इन दस्तावेजों की होती है जरूरत

आधार कार्ड बनाने के बेसिक नियम की बात करें तो इसके लिए कम से कम 3 साल की उम्र होनी जरूरी है। इसके अलावा उनके पास जन्म का प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट और आईडी प्रूफ होना जरूरी है। अप्रवासी भारतीय को भी अपने सभी दस्तावेजों को सरकारी कर्मचारियों के पार वेरिफाई करवाना होगा। आधार कार्ड बनवाते समय फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और आंखों की रेटिना की स्कैनिंग अहम है। साथ ही साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए फोटो की भी जरूरत होती है।

एक बार आधार कार्ड के लिए एनरोल करने के बाद लगभग 90 दिनों का समय लगता है। इस दौरान आधार कार्ड एप्लीकेशन स्लीप के जरिए आप आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके स्टेटस का पता लगा सकते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Budget 2019, Aadhar Card, holder, can file, return, without, PAN Card
OUTLOOK 05 July, 2019
Advertisement