Advertisement
01 February 2022

बजट 2022 : कॉरपोरेट सरचार्ज में कटौती, आईटीआर में सुधार का मौका, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ये बड़ा नियम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश कर टैक्स से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने कॉरपोरेट टेक्स दरों में कटौती करने का निर्णय किया है। इस बजट में को-ऑपरेटिव सोसाइट के लिए 18 प्रतिशत की टैक्स दर को घटाकर 15 % करने का ऐलान और सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 % करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही इनकम बेस को भी 1 करोड़ की बजाय 10 करोड़ किए जाने की घोषणा की गई है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 15 % टैक्स लगेगा।

इसके अलावा कई दिनों से चर्चाओं में चल रहे डिजिटल असेट और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा भी एक बड़ा नियम लाया गया है। बजट में प्रस्ताव है कि अब क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं, डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर भी 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।

आईटीआर में सुधार का मौका

Advertisement

इस बजट में आईटीआर भरने में गड़बड़ी होने पर सुधार का मौका भी दिया गया है। इसे लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर विभाग को पता चलता है कि यदि किसी टैक्स पेयर ने आईटीआर नहीं भरा तो फिर लंबी प्रक्रिया शुरू होती है। इस परेशानी से बचने के लिए टैक्स भरने में चूक पर सुधार का मौका दिया जाएगा। अब आईटीआर भरने में गड़बड़ी हुई तो दो साल तक सुधार करने का मौका भी मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बजट 2022, कॉरपोरेट सरचार्ज, आईटीआर में सुधार, निर्मला सीतारमण, क्रिप्टोकरेंसी, Budget 2022, Corporate Surcharge, ITR Reform, Nirmala Sitharaman, Cryptocurrency
OUTLOOK 01 February, 2022
Advertisement